- लखनऊ,: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व रामपुर से सांसद आजम खान की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। आजम खान को अभी आईसीयू में रखा हुआ है। तो वहीं, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की हालत स्थित है। इस बात की जानकारी मेदांता हॉस्पिटल ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर दी है। हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
बता दें कि सीतापुर जेल में बंद सांसद आजम खान पिछले महीने के अंत में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उनके साथ उनके बेटे अब्दुल्ला खान भी संक्रमित हुए। शुरु में तो दोनों ने लखनऊ इलाज करवाने से मना कर दिया था, लेकिन 9 मई को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद आनन-फानन में उनको लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ राकेश कपूर ने कहा कि जब आजम खान मेदांता लाए गए, तो उनको 4 से 5 लीटर ऑक्सीजन की प्रति घंटे जरूरत पड़ रही थी, क्योंकि कोरोना की वजह से लग्स में निमोनिया हो गया था।