Latest News खेल

Team India की नंबर 1 रैंकिंग पर कोच Ravi Shastri का कमेंट, ‘ये लड़कों का कमाल है’


  • नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने लगातार पांचवें साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर अपना स्थान बरकरार रखने के लिए अपनी टीम की तारीफ की है. शास्त्री ने ट्वीट किया, ‘इस टीम ने नंबर-1 का ताज हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प और अटूट ध्यान दिखाया है. यह कुछ ऐसा है जो लड़कों ने अपनी मेहनत के दम पर अर्जित किया है. नियम बीच में बदल गए, लेकिन टीम इंडिया रास्ते में आई हर बाधा को पार कर गई. मेरे लड़कों ने कठिन समय में कठिन क्रिकेट खेला. इस बिंदास टीम पर सुपर गर्व है.’

भारत 2017 के बाद से ही वार्षिक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 रहा है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम 121 रेटिंग अंक पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड 120 पर है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी. यह मैच साउथेम्प्टन के एजेस बाउल मैदान पर 18 से 22 जून के बीच खेला जाना है.