- नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का विरोध कर रहे आंदोलनकारी किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। किसानों को शांत करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं। कई किसान इस कार्रवाई में घायल हुए हैं। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठा हैं।
उधर, किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है, ‘हरियाणा में निहत्थे किसानों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण है।किसान डरने वाले नही है।गाजीपुर बॉर्डर से हिसार के निकल चुका हूँ। आंदोलनकारी का रास्ता लाठी, गोली नही रोक सकती>’
अपने ट्वीट में आम आदमी पार्टी लिखती हैं, ‘इतनी बर्बरता वो भी निहत्थे किसानों पर, क्या भाजपा सरकार का ज़मीर बिल्कुल मर चुका है? आख़िर कहाँ है JJP जिन्होंने किसान के नाम पे वोट लेके किसान को ठगने का काम किया है? @Dchautala भी इसमें बराबर के गुनहगार है? हरियाणा की धरती पे जो किसान का लहू बहा है ये इंक़लाब लाकर रहेगा।’
अपने दूसरे ट्वीट में पार्टी लिखती हैं, ‘क्या जनता ने @mlkhattar को मुख्यमंत्री इसी लिए चुना था कि दिन रात उनपे लाठीचार्ज हो ? आख़िर किसान की गलती क्या है ? क्या अपना हक़ माँगना गुनाह है ? भाजपा सरकार आख़िर क्यों किसान के पीछे पड़ी है , क्यों उनको बार बार टार्गेट किया जाता है ? @AAPHaryana पूरी तरह किसान के साथ खड़ी है।’