टीएमसी ने पूछा है कि नारदा स्टिंग केस में सिर्फ उसके नेताओं पर ही कार्रवाई क्यों हो रही है? टीएमसी से बीजेपी में गए मुकुल रॉय और शुभेंदु अधिकारी पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है. वहीं टीएमसी नेता डोला सेन ने इस कार्रवाई को बदले की भावना से प्रेरित बताया है.
टीएमसी नेता डोला सेन ने कहा कि सीबीआई ने बिना स्पीकर की अनुमति के विधायक और मंत्रियों को गिरफ्तार किया है. ऐसे में कोई भी कानून का पालन नहीं कर रहा है. यह बदले की भावना के चलते किया गया है. इस पर बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने पलटवार करते हुए इस कार्रवाई के पीछे कानून का हवाला दिया है. उनका कहना है कि जो भी कार्रवाई की जा रही है, वो कोर्ट के आदेश पर की जा रही है.