Latest News बंगाल

भ्रष्टाचार के आरोप साबित हुए तो सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लूंगा: अभिषेक बनर्जी


  • तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) आज एक कथित कोयला घोटाले में दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होंगे। लेकिन उन्होंने इससे पहले कहा कि यदि उनके खिलाफ आरोप साबित होते हैं तो वह खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी लगा लेंगे। दिल्ली (Delhi) के लिए रवाना होने से पहले कोलकाता एयरपोर्ट (Kolkata Airport) पर पत्रकारों से बात करते हुए अभिषेक बनर्जी ने भाजपा (BJP) पर राज्य विधानसभा चुनाव हारने के बाद राजनीतिक प्रतिशोध में शामिल होने का आरोप लगाया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर किसी भी केंद्रीय एजेंसी द्वारा किसी भी अवैध लेनदेन में उनकी संलिप्तता को सामने लाया गया तो वह खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका लेंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal CM Mamata Banerjee) ने भतीजे अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि मैंने नवंबर में जनसभाओं में जो कहा था और अब मैं दोहराता हूं कि अगर कोई केंद्रीय एजेंसी 10 पैसे के किसी भी अवैध लेनदेन में मेरी संलिप्तता साबित कर सकती है। तो सीबीआई या ईडी (CBI/ED) जांच की कोई आवश्यकता नहीं होगी। मैं मंच पर चड़ूगा और खुद को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका लूंगा।