सकलडीहा। शासन के निर्देश पर क्रय केन्द्रों पर गेहूं की खरीदारी शुरू है। जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर सोमवार को ज्वाइंट मजिस्टे्ट प्रेम प्रकाश मीणा ने तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई क्रय केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की दुव्र्यवस्था देख भड़क गये। तीन दिनों के अंदर क्रय केन्द्र प्रभारियों से व्यवस्था सुचारू रूप से शुरू कराने का निर्देश दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा सभी क्रय केन्द्रों पर किसानों की गेहूं सुलभता और सहजता से साथ खरीदारी को लेकर गंभीर है। इस क्रम में सोमवार को कैलावार, टांडा, मारूफपुर, सेवड़ी, चहनिया गेहूं क्रय केंद्रों का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ क्रय केंद्रों से उठान की दिक्कतें होने पर क्रय केन्द्र प्रभारी को फटकार लगाया। इसके अलावा क्रय केंद्र सेकेंड अधिकारी अनुपस्थित होने व टोकन संबंधी समस्याएं और एफसीआई में गाडयि़ों की अनलोडिंग संबंधी समस्याएं होने पर सम्बन्धित अधिकारियों से बात करके तीन दिन में ठीक कराने का निर्देश दिया। अंत में सकलडीहा ब्लॉक के क्रय केन्द्रों का शीघ्र ही निरीक्षण करने का संकेत दिया। इस बाबत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि गेहूं की खरीदारी में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही हो गया।