चंदौली

चंदौली। विधानसभा क्षेत्र में विकास के हुए रिकार्ड तोड़ कार्य:साधना


चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायक साधना सिंह ने गुरुवार को भाजपा सरकार के चार साल के कामकाज को पटल पर रखने के साथ ही अपनी उपलब्धियों को एक-एक कर गिनाया। उन्होंने बताया कि साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में जनता की सहूलियत के लिए 150 सड़कों का निर्माण कराया गया। इसके अलावा विधायक निधि, आर्थिक त्वरित, पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से विकास कार्य कराए गए। विधानसभा क्षेत्र में चार बड़े पुलों का निर्माण कार्य कराया। व चंद्रप्रभा नदी पर गतिशील है जिसमें दो का निर्माण अतिशीघ्र पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने जिला अस्पताल परिसर में मेडिकल कालेज चंदौली के ओपीडी के शिलान्यास जल्द मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा जो चंदौली के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े काम पिछले चार साल में किए गए हैं। इसमें नियामताबाद में राजकीय इंटर कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा चंदौली पालीटेक्निक में कक्ष निर्माण के साथ.साथ प्राथमिक विद्यालयों में मरम्मत कार्य कराए गए हैं। स्वास्थ्य केन्द्र में मुख्यमंत्री विवेकाधीन योजना में तीन करोड़ रुपये से गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों का ईलाज कराया गया। जिला अस्पताल व भोगवारे सामुदायिक अस्पताल पर आक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया गया है। अमृत योजना के अंतर्गत 200 हैंडपम्प का निर्माण कराया गया। साथ ही पांच पानी टंकी का निर्माण हुआ। कृषि क्षेत्र में नौ ट्यूबवेल का निर्माण, बड़े ड्रेनों व माइनर को व्यापक सफाई, चंदौली.छितो ड्रेन पक्कीकरण का निर्माण प्रस्तावित है। इसके अतिरिक्त पड़ाव से अलीनगर तक घरेलू गैस पाइप लाइन प्रगति पर है। बिजली के क्षेत्र में चंदौली से बहेरा तक विद्युतीकरण के साथ ही जिलाधिकारी कार्यालय परिसर व बनौली गांव में उपकेंद्र निर्माण का कार्य किया गया है। इसके अलावा छोटे-बड़े मार्गों, रास्तों व नहरों के कायाकल्प की योजना को मूर्तरूप दिया गया है।