Latest News नयी दिल्ली

जमाखोरी मामले में नवनीत कालरा को खान मार्केट लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस


  1. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार थोड़ी कम होने से भारत को बड़ी राहत मिली है. बीते कुछ दिनों से भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की गिरावट देखने को मिली है, जो काफी हद तक सुकून पहुंचाने वाली है. कोरोना के मरीजों की संख्या घटने से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं पटरी पर लौटने लगी हैं तो अस्पतालों को भी सांस मिली है. कोरोना केस में गिरावट के बावजूद केंद्र राज्य सरकारें ढिलाई नहीं दे रही हैं. अधिकतर राज्यों में तालाबंदी आगे भी जारी रहेगी. कई जगहों पर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. कोरोना से निपटने के लिए देश में वैक्सीनेशन अभियान भी चलाया जा रहा है. सोमवार को भारत को कोरोना से जंग में एक नया हथियार मिला. डीआरडीओ द्वारा विकसित कोरोना की दवा 2डीजी को लॉन्च कर दिया गया है.

कारोबारी नवनीत कालरा को खान मार्केट लेकर पहुंची दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस कारोबारी नवनीत कालरा को खान मार्केट लाई. कालरा को दक्षिणी दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में कथित तौर पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जमाखोरी के मामले में तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.