Latest News अन्तर्राष्ट्रीय नयी दिल्ली

केजरीवाल की केंद्र से अपील- सिंगापुर की सभी फ्लाइट्स तत्काल बंद हों, नया वैरिएंट बच्चों के लिए खतरनाक


  •  देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद खतरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाना चाहिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम होनी चाहिए।