Latest News नयी दिल्ली

गोवा: तरुण तेजपाल मामले में अब 21 मई को फैसला सुनाएगी कोर्ट,


  • गोवा (Goa) की एक सेशन कोर्ट ने बुधवार को कहा कि वह तरुण तेजपाल (Tarun Tejpal) मामले में अब 21 मई को अपना फैसला सुनाएगी. तहलका’ मैगजीन के पूर्व एडिटर-इन-चीफ तरुण तेजपाल पर 2013 में गोवा के एक लक्जरी होटल की लिफ्ट के अंदर महिला सहकर्मी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. अतिरिक्त जिला अदालत 27 अप्रैल को फैसला सुनाने वाली थी लेकिन न्यायाधीश क्षमा जोशी ने फैसला 12 मई तक स्थगित कर दिया था. 12 मई को फैसला एक बार फिर 19 मई के लिए टाल दिया गया था.

अदालत ने पूर्व में कहा था कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते स्टाफ की कमी के कारण स्थगन किया गया था. गोवा पुलिस ने नवंबर 2013 में तेजपाल के खिलाफ FIR दर्ज की थी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. तेजपाल मई 2014 से जमानत पर बाहर है. गोवा अपराध शाखा ने तेजपाल के खिलाफ चार्जशाट दाखिल की थी.

तेजपाल ने बॉम्बे हाई कोर्ट का किया था रुख

तेजपाल ने इससे पहले अपने खिलाफ आरोप तय किए जाने पर रोक लगाने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन उनकी याचिका खारिज कर दी गई थी.