News TOP STORIES नयी दिल्ली

सफदरजंग अस्पताल का दौरा कर बोले डॉ हर्षवर्धन, CISR की मदद से बनाएंगे अस्थाई अस्पताल


  • नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन कोविड-19 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए सफदरजंग अस्पताल पहुंचे। उनका कहना है, ”डीआरडीओ की मदद से यहां रिकॉर्ड समय में नया पीएसए प्लांट लगाया गया है। यहां 1 महीने के अंदर 2 एमटी क्षमता का दूसरा प्लांट लगाया जाएगा।

CISR की मदद से बनेगा 46 बेड का अस्थायी अस्पताल
डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम सीआईएसआर की मदद से 32 आईसीयू बेड और 14 ऑक्सीजन बेड सहित 46 बेड का अस्थायी अस्पताल बना रहे हैं। कल हमने दुनिया में सबसे अधिक COVID परीक्षण किए क्योंकि हमने भारत में 20 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया। जल्द ही हम यह संख्या प्रतिदिन 25 लाख तक ले जाएंगे।

दिल्ली में अब भी 84 फीसदी आईसीयू बेड फुल
बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन अभी भी 84 फीसदी आईसीयू बेड फुल हैं। वहीं कोरोना ऐप के अनुसार कुल आईसीयू बेड 6 हजार 713 है, इनमें से 5 हजार 622 आईसीयू बेड फुल है और 1070 बेड खाली हैं।