Latest News नयी दिल्ली

दिल्ली:, 18-44 साल के लोगों के लिए Covaxin खत्म, कोविशील्ड का सिर्फ 2 दिन का स्टॉक बचा


  • दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी में अब वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोवैक्सीन (Covaxin) खत्म हो चुकी है और कोविशील्ड का केवल दो दिन का स्टॉक बचा है. स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendra Jain) ने बताया कि दिल्ली में 18-44 साल के लोगों के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है. 18-44 साल के लोगों के लिए कोविशील्ड (Covishield) भी लगभग 2 दिन के लिए ही बची है.

केंद्र सरकार ने 45 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों और महत्वपूर्ण कर्मियों के लिए मंगलवार को कोवैक्सीन की 60,000 से ज्यादा डोज भेजीं. इस बात की जानकारी आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने दी. उन्होंने कहा कि इस वर्ग समूह के लिए शहर के पास सिर्फ अब दो दिन की कोवैक्सीन डोज रह गई है. जबकि इसी वर्ग के लोगों के लिए कोविशील्ड की चार दिन तक की डोज बची है.

10.75 लाख लोगों को मिली वैक्सीन की दोनों डोज

उन्होंने कहा कि 17 मई को शहर में 1.13 लाख लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई. शहर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक करीब 10.75 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज मिली है. दिल्ली में मंगलवार शाम के बाद से 18 साल से 44 साल तक के आयुवर्ग के लिए कोविशील्ड का केवल 2 दिन का भंडार बचा है. हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि इस वर्ग के लिए तत्काल वैक्सीन की अधिक डोज उपलब्ध कराएं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होने की स्थिति में दिल्ली सरकार को अगले हफ्ते से वैक्सीनेशन अभियान रोकना पड़ेगा.