Latest News मनोरंजन

कंगना ने शेयर की कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट, कहा- एक राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलता


  • मुंबई,  पिछले कुछ दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों बनी हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने कोरोना को मात दे दी है। दरअसल, कंगना की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए कंगना ने बताया है कि उनका टेस्ट नेगेटिव आ गया है, लेकिन वो ये नहीं बताएंगी कि उन्होंने इतने कम दिनों में इस संक्रमण को कैसे मात दी। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर फैंस के साथ अपना अनुभव शेयर किया और बताया कि वो कैसे इतनी जल्दी ठीक हो गईं।

ये रिपोर्ट उन राक्षसों के लिए, जो सबूत मांग रहे थे- कंगना

कंगना ने इस रिपोर्ट के जरिए अपने उन ट्रोलर्स को जवाब दिया है, जो कंगना के कोरोना संक्रमित होने के सबूत मांग रहे थे। कंगना ने अपनी पोस्ट के जरिए कहा है, ‘ये उन सभी राक्षसों के लिए है जो मेरी रिपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि वो दुनिया को वैसे ही देखते हैं जैसे वो ख़ुद हैं, उनके लिए ये रही रिपोर्ट… एक राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलता… श्री राम’।