- नई दिल्ली,। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को IFFCO व इंडियन पोटाश लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की। महंगी कीमतों पर कई विदेशी सप्लायरों से कच्चा माल व उर्वरक की आयात कराने को लेकर कंपनी के दो प्रमोटरों के खिलाफ मामला दर्ज है।
IFFCO के CEO और पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर यूएस अवस्थी (US Awasthi),इंडियन पोटाश लिमिटेड के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर परविंदर सिंह गहलौत और उनके बेटों समेत कई अन्य पर उर्वरक के आयात में अनियमितताओं को लेकर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज किए गए हैं। FIR दर्ज करने के बाद CBI ने दिल्ली, गुरुग्राम व मुंबई में अवस्थी और गहलौत के 12 ठिकानों पर छापेमारी की।