पटना

आयुक्त मगध प्रमंडल गया ने किया सदर अस्पताल नवादा का औचक निरीक्षण


नवादा (आससे)। बुधवार को आयुक्त, मगध प्रमंडल, गया मयंक बरबड़े के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सदर अस्पताल, नवादा का औचक निरीक्षण किया गया। वे अस्पताल के सभी वार्डाें में घूमकर व्यवस्था का जायजा लिए एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिथि गृह, नवादा में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में उन्हें कोविड-19 संक्रमितों की समुचित ईलाज हेतु की गयी व्यवस्था के बारे में जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा एवं सिविल सर्जन डॉ॰ अखिलेश कुमार मोहन के द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी।

जिले भर में वैक्सीनेशन कार्य, ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग कार्य प्रगति, ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, बेड की व्यवस्था, एम्बुलेंस की व्यवस्था आदि विषय से संबंधित उन्हें विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्हें बताया गया कि सभी पंचायतों के ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर टेस्टिंग का कार्य प्रगति पर है, सभी प्रखंडों में परिवहन विभाग द्वारा दो एम्बुलेंस शीघ्र ही उपलब्ध करा दी जायेगी। जीवन रक्षक दवा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है।

कोविड गाइड लाइन के अनुसार जिले भर में लॉकडाउन का पालन सख्ती से किया जा रहा है। उल्लंघन करने वाले दुकानों को सील किया जा रहा है। मास्क एवं सेनिटाइजर का वितरण किया जा रहा है। ऑक्सीजन सिलेंडर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी यश पाल मीणा, उप विकास आयुक्त वैभव चौधारी, सिविल सर्जन डॉ॰ अखिलेश कुमार मोहन, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार, डीपीएम जाफ़री आदि उपस्थित थे।