Latest News मध्य प्रदेश

MP: एक सीट पर उपचुनाव में 17 शिक्षकों की कोरोना से हुई मौत


  • भोपाल। पिछले दिनों ही उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मौत का मुद्दा गरमाया था। अब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी ऐसी ही हुआ है जहां पर एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान चुनावी ड्यूटी में तैनात 17 शिक्षकों की मौत की कोविड-19 संक्रमण के चलते मौत हुई है।

दमोह सीट से विधायक से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी पिछले साल अक्टूबर में पाला बदलकर बीजेपी में शामिल हो गए थे। वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले 26 विधायकों में शामिल थे लेकिन उन्होंने कमलनाथ सरकार को गिराए जाने के बाद पार्टी छोड़ी थी जिसके चलते दमोह सीट पिछले साल 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में शामिल नहीं थी। दमोह में 17 अप्रैल 2021 को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था।

डीएम ने 17 मौतों की पुष्टि की

उपचुनाव के दौरान ड्यूटी करते हुए 17 शिक्षकों की बात जिलाधिकारी ने भी स्वीकार की है। जिलाधिकारी कृष्ण चैतन्य के कार्यालय में चुनावी ड्यूटी के दौरान 24 शिक्षकों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनकी प्रथम दृष्टया कोविड संक्रमण से मौत हुई है। इनमें से 6 सीधे चुनावी प्रक्रिया में शामिल थे जबकि दूसरे इससे संबंध कामों में जुड़े हुए थे। अब तक जिला प्रशासन ने स्वीकार किया है कि 17 शिक्षकों की वायरस के संक्रमण के चलते मौत हुई है। जिला प्रशासन मुआवजे के लिए भेजे जाने वाले अन्य आवेदनों की जांच कर रहा है।