चंदौली

चन्दौली। क्रय केन्द्रों पर गेहूं की शत प्रतिशत हो खरीद:डीएम


चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में गेहूं खरीद के संबंध में समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्रय एजेंसियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा कि गेहूं भीगे तो सख्त कार्रवाई होगी। क्रय केंद्रों पर किसानों द्वारा लाए गए गेहूं की खरीद शत.प्रतिशत सुनिश्चित हो बाहर से खरीद न हो व बिचौलिया कतई नजर न आए। क्रय किए गए गेहूं का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। शिकायत आने पर ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। ऑनलाइन टोकन एवं ऑफलाइन टोकन के माध्यम से गेहूं की खरीद पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित किया जाए किसानों को बेवजह परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ खरीद हो इसके लिए निरंतर भ्रमण किया जाए। लगाए गए लेखपालों द्वारा प्रतिदिन क्रय केंद्रों पर उपस्थित रहकर विक्रय कर रहे किसानों का फोटोग्राफ्स, नाम व पूरा पता अंकित करते हुए रिपोर्ट प्रेषित किया जाए साथ ही डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रय एजेंसियों द्वारा भी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मंडी सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि खरीद की स्थिति में सुधार लाया जाए एवं खरीद किए गए गेहूं का सुव्यवस्थित ढंग से स्टोरेज न किए जाने पर जमकर फटकार लगाते हुए कड़ी हिदायत दी। कहा कि मौसम खराब है आगामी दिनों में भी बारिश की संभावना है इसको देखते हुए खरीद किए गए गेहूं को स्टोरेज तक पहुंचाया जाए बारिश के वजह से गेहूं कत्तई न भीगे इसके लिए स्वयं जिम्मेदार होंगे। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महामारी के दौरान शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहढी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों रिक्शा ई.रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों व धोबी मोची, हलवाई आदि जैसे परंपरागत कामगारों को एक माह के लिए 1000 का भरण.पोषण भत्ता प्रदान किए जाने का निर्देश गए दिए हैं। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सकलडीहा प्रेम प्रकाश मीणा, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी बीपी द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।