चंदौली

चंदौली।राष्ट्रीय जम्बूरी कैम्प में प्रतिभाग के लिए स्काउट गाइड रवाना


सकलडीहा। क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयो से स्काउट और गाइड के लोग शनिवार को राष्ट्रीय जम्बूरी कैम्प में प्रतिभाग करने के लिए राजस्थान के लिए निकले। यह टीम स्काउट गाइड के संगठन कमिश्नर सैयद अली के नेतृत्व में सात दिवसीय कैम्प में हिस्सा लेगी। राजस्थान के पाली जिले में सात दिवसीय राष्ट्रीय जम्बूरी कैम्प का आयोजन किया गया है। यह आयोजन दो जनवरी से 10 जनवरी तक चलेगा। जिसमें देश सहित विदेश के भी प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। वही शनिवार को जनपद से भी 25 स्काउट गाइडों ने राजस्थान के लिए कूच किया। जिसमें कंपोजिट बिद्यालय डेढावल से बन्दना, शिवांगी, ज्योति, जुली शर्मा, अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शाहीदगाँव से अभिनव गुप्ता, नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से आदित्य मौर्या, अमन तिवारी, शिवम वर्मा आदित्य नारायण इंटर कालेज चकिया से मोहम्मद जैद विकास कुमार, सकलडीहा इंटर कॉलेज से आकाश व धीरज तथा इंटर कालेज धरांव से अरकान खां सहित कुल 9 स्काउट गाइड जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज चंदौली से महाश्वेता, महिमा, शिवानी, सोनी, आकांक्षा वर्मा, गुडिय़ा, गुडिय़ा वर्मा रही। जिला स्काउट मास्टर जे०पी० रावत ने बताया कि 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी कैंप में 1500 पड़ोसी देशों के स्काउट गाइड सहित देश के कुल 35 हजार स्काउट गाइड प्रतिभाग करेंगे। जिसका शुभारम्भ 2जनवरी को देश की राष्टृपति द्रौपदी द्वारा किया जाएगा।