मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में चांदनी चौक स्थित एक होटल के परिसर में बने टायर गोदाम में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। लेकिन गोदाम की बनावट गलत होने से फायर मैन को आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। गोदाम में आपातकाल दरवाजा नहीं होने की वजह से उसके दीवार को तोड़ना पड़ा। इसके बाद फायर मैन गोदाम के अंदर प्रवेश कर सके।
इधर तब तक आग विकराल हो चुका था। गोदाम में रखे लाखों के टायर जलकर राख हो चुके थे। इसकी लपट दो किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। मौके पर फायर ब्रिगेड सह होमगार्ड के कमांडेंट गौतम कुमार, फायर अफसर संतोष पांडेय व पूरी टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुटी रही। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
मौके पर अफरातफरी मची रही गोदाम मालिक मो. इखतहार की माने तो आग लगी कि इस घटना में लगभग दस लाख की संपत्ति जलकर खाक हो गए फ्री फायर ऑफिसर ने पूरे मामले पर जांच का निर्देश दिया है। कमांडेंट गौतम कुमार ने बताया कि इस गोदाम में इसी तरह का फायर सेफ्टी नहीं था।