- दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट और लॉकडाउन हटाने की संभावना के बीच प्रवासी फिर दिल्ली लौट रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले कम होने के बाद प्रवासी मज़दूर दिल्ली वापस आ रहे हैं. ANI के अनुसार एक एक व्यक्ति ने बताया, ”मैं सीतामढ़ी से आ रहा हूं. कोरोना की वजह से चला गया था. दिल्ली में कोरोना कम हो गया है इसलिए वापस आए हैं.”
भारत में COVID19 के 2,11,298 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,73,69,093 हो गई है. 3,847 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,15,235 हो गई है. 2,83,135 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,46,33,951 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,19,907 है.
परिवहन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार “दिल्ली सरकार द्वारा पड़ोसी राज्यों विशेष रूप से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के परिवहन अधिकारियों के साथ समय पर समन्वय ने लगभग आठ लाख प्रवासी श्रमिकों को बिना किसी कठिनाई के अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद की है. ओवरचार्जिंग की कोई शिकायत नहीं थी क्योंकि अंतरराज्यीय बसों का स्वामित्व और संचालन संबंधित राज्य सरकारों द्वारा किया जाता था.”
राजधानी में लॉकडाउन के पहले चार हफ्तों में कम से कम 800,000 प्रवासी श्रमिक (migrant workers) दिल्ली से अपने गृह राज्यों को लौटे. एक रिपोर्ट के अनुसार उनमें से लगभग आधे पहले सप्ताह में अपने घरों को वापस आ गए. दिल्ली सरकार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मजदूरों के लिए बसों और अन्य व्यवस्था की गई थी, ताकि पिछले साल की जैसी मुश्किलों का सामना न करना पड़े.