- नई दिल्ली,। राजधानी दिल्ली में वैक्सीन की भारी कमी के बीच केजरीवाल सरकार ने विदेशों से वैक्सीन मंगाने का फैसला किया है। शनिवार को दिल्ली सरकार ने वैक्सीन की 1 करोड़ डोज के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया। सरकार ने इस टेंडर के लिए बोली का आखिरी तारीख 7 जून रखी है। आपको बता दें कि इस टेंडर के जारी होने के बाद अब विश्व स्तर पर वैक्सीन मैन्युफैक्चिंग कंपनियां इस बिड में शामिल होंगी। वैक्सीन प्रोक्योरमेंट के लिए जारी टेंडर में कोरोना वायरस वैक्सीन के अंतर्राष्ट्रीय मनुफैक्चरर्स और उनके अधिकृत एजेंट्स से वैक्सीन इम्पोर्ट करने के लिए टेक्नो-कमर्शियल प्रपोजल मांगे गए हैं।
DGCI से मान्यता प्राप्त वैक्सीन की खरीद करेगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार के इस टेंडर में हिस्सा लेने वाले बिडर अपने प्रपोजल केंद्रीय खरीद एजेंसी और DGHS, दिल्ली सरकार के पास 7 जून की शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। टेंडर में हिस्सा लेने वाले वैक्सीन कंपनियों के लिए कुछ शर्तें भी तय की गई हैं। इस टेंडर में कहा गया है कि दिल्ली सरकार उन्हीं कंपनियों से वैक्सीन खरीदेगी, जिनके टीके को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) द्वारा मान्यता प्राप्त है।