- बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन लखनऊ पहुंच चुके हैं. बीएल संतोष योगी सरकार के मंत्रियों के साथ अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं. मंत्रियों के साथ मुलाकातों का दौरा कल यानी मंगलवार को भी जारी रहेगा.
लखनऊ. यूपी में सियासी गहमागमी तेज हो गई है. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष आज लखनऊ में हैं. दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे बीएल संतोष योगी सरकार के मंत्रियों से अलग-अलग मुलाकात कर रहे हैं. मंत्रियों के साथ मुलाकात कल भी जारी रहेगी.
बीएल संतोष ने आज सबसे पहले मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की. इसके बाद वो सुरेश खन्ना, दारा सिंह चौहान से मिले. उन्होंने फिर मंत्री जय प्रताप सिंह और सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ मुलाकात की. साथ ही उन्होंने स्वाति सिंह और अंत में सतीश द्विवेदी से भी मुलाकात की. इस तरह बीएल संतोष ने आज सात मंत्रियों से मुलाकात की. बाकी बचे मंत्रियों से वो कल मुलाकात करेंगे. गौरतलब है कि योगी सरकार बनने के बाद अब तक किसी राष्ट्रीय महासचिव संगठन द्वारा मंत्रियों के साथ एक-एक कर कभी बैठक नहीं ली गई है.
कल इन मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
बीएल संतोष मंगलवार को सबसे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से मिलेंगे. मौर्य के बाद वो दूसरे डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वो स्वामी प्रसाद मौर्य, सतीश महाना और फिर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अलग-अलग बैठक करेंगे. बता दें कि बीएल संतोष राज्य मंत्रियों और स्वतंत्र प्रभार के मंत्रियों से भी अलग-अलग मिल रहे हैं.