चंदौली

चंदौली। पीएम आवास निर्माण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं:पीडी


सकलडीहा। प्रभारी बीडीओ व पीडी सुशील कुमार सोमवार को विकास खंड के समस्त सचिव और रोजगार सेवकों के साथ समीक्षा किया। इस दौरान पीएम व सीएम आवास सहित गावों में साफ सफाई सेनेटाइज कराने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। वर्ष 2021 में 840 पीएम आवास और 65 सीएम आवास निर्माण का लक्ष्य है। सभी को प्रथम और द्वितीय किस्त उपलब्ध करा दिया गया है। इसके बाद भी पीएम और सीएम आवास का निर्माण आधा दर्जन भी नही हो पाया है। जिसे लेकर नाराजगी जताते हुए तय समय से कराने का निर्देश दिया गया। वही बरसात से पूर्व मनरेगा कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही गांव गांव में प्रतिदिन साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। पौध रोपण कार्यक्रम की तैयारी के बारे में समीक्षा किया। इस मौके पर प्रभारी एडीओ पंचायत पवन दूबे, एडीओ कॉपरेटिव अभिषेक सिंह, ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह, मनोज सिंह, महेन्द्र यादव, सुभाष चन्द्र भारतीय, जितेन्द्र यादव, गणेश यादव, अरविंद गौतम, शशीकांत, दुर्गेश सिंह, संजय यादव, रणजीत सिंह, रणविजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।