Latest News उत्तर प्रदेश लखनऊ

मेरठ यून‍िवर्सिटी में पढ़ाए जाएंगे योगी आद‍ित्‍यनाथ और बाबा रामदेव, पाठ्यक्रम में बदलाव


  • मेरठ, : मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पाठ्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योगगुरू बाबा रामदेव, बशीर बद्र, कुंवर बेचैन, जग्गी वासुदेव जैसी नामचीन हस्तियों को पढ़ाया जाएगा। बोर्ड ऑफ स्टडीज के फैसले के बाद इन हस्तियों की किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। यून‍िवर्सिटी की ओर से गठित बोर्ड ऑफ स्टडीज ने नए पाठ्यक्रम को हरी झंडी दे दी है। नए पाठ्यक्रम में योगी आदित्यनाथ की हठ योग का स्वरूप व साधना पढ़ाई जाएगी। योगी की लिखी गई यह किताब गोरखनाथ ट्रस्ट की ओर से पब्लिश की गई है।

बीए दर्शनशास्त्र में शामिल किया गया है पाठ्यक्रम

ये बीए दर्शनशास्त्र में शामिल किया गया है। बाबा रामदेव की योग साधना और योग चिकित्सा रहस्य पुस्तक पढ़ाई जाएगी। वहीं, बीए दर्शनशास्त्र में अब योग प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों को शामिल किया गया है। इसके अलावा हिंदी साहित्य में उर्दू गीतकार कुंवर बेचैन और शायर बशीर बद्र को भी पढ़ाया जाएगा। फिजिक्स में आर्य भट्ट को पढ़ने का मौका म‍िलेगा। इन्हें बीएससी के फर्स्ट ईयर के छात्र पढ़ सकेंगे।