Latest News नयी दिल्ली बिजनेस राष्ट्रीय

भारतीय शेयर बाजार में तेजी जारी; सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड


नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार में तेजी लगातार जारी है। मंगलवार को दोनों सूचकांक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पर खुलें। इस दौरान सेंसेक्स ने अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 62,805 को और निफ्टी ने भी 18,649 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ।

खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 292 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 62,797 पर और निफ्टी 85 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 18,648 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और बैंक इंडेक्स बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टॉप गनर्स और लूजर्स

निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल, हिंडालको, एचयूएल, सिप्ला, टाटा स्टील, डॉ रेड्डी लैब्स, जेएसडब्लू स्टील, टाइटन ब्रिटानिया, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, हीरो मोटोकॉर्प, अल्ट्राटेक सीमेंट, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, आईटीसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा, डिवीज लैब्स, ग्रासिम और विप्रो बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल, पावर ग्रिड, मारुती सुजुकी, एलएंडटी, एशियन पेंट के इंडसइंड बैंक, रिलायंस, आयशर मोटर्स, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो और एनटीपीसी का  गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

jagran

दुनिया के बाजारों का हाल

एशिया के बाजारों में लगभग सभी बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। बीते सोमवार को अमेरिका के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे।

jagran

रुपये में तेजी

डॉलर के मुकाबले रुपये में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे चढ़कर 81.60 पर पहुंच गया। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज के मुताबिक, डॉलर के मुकाबले आज रुपया 81.58 के स्तर पर खुला था। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे चढ़कर 81.68 पर बंद हुआ था।