News TOP STORIES नयी दिल्ली पटना बिहार राष्ट्रीय

सिंगापुर में लालू के किडनी ट्रांसप्लांट की तारीख तय, डाक्‍टर लगातार कर रहे जांच


पटना, राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) अपने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के पास हैं। डाक्‍टरों ने आपरेशन की संभावित तारीख तय कर दी है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो लालू की किडनी का ट्रांसप्‍लांट पांच दिसंबर को कर दिया जाएगा। इसके पहले वे तीन दिसंबर को अस्‍पताल में भर्ती किए जाएंगे।

कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू

विदित हो कि लालू प्रसाद यादव किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हालत खराब देख डाक्‍टरों ने उनके किडनी ट्रांसप्‍लांट का फैसला किया है। इसके लिए जरूरी जांच के सिलसिले में कुछ वक्‍त पहले सिंगापुर गए थे, जहां तय हुआ कि उनकी बेटी रोहिणी आचार्य उनके लिए अपनी किडनी देंगी। बीते शुक्रवार की शाम लालू फिर सिंगापुर रवाना हुए, जहां अब उनका आपरेशन होना है।

पांच दिसंबर को हो सकता है आपरेशन

मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्‍लांट का आपरेशन पांच दिसंबर को संभावित है। इसकी तैयारियां चल रहीं हैं। डाक्‍टरों की टीम लालू और उन्‍हें किडनी देने जा रहीं रोहिणी की नियमित मेडिकल जांच कर रही है। आगे एक से तीन दिसंबर तक अंतिम दौर की जांच कर आरपेशन की फाइनल तारीख तय कर दी जाएगी।अगर सब ठीक रहा तो उन्‍हें तीन दिसंबर को लालू व उन्‍हें किडनी देने जा रहीं रोहिणी को अस्‍पताल में भर्ती कर लिया जाएगा।

तेजस्‍वी भी जाएंगे आपरेशन के पहले

बताया जा रहा है आपरेशन की तारीख अंतिम तौर पर तय हो जाने के बाद उपमुख्‍यमंत्री व लालू के छोटे बेटे तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) सिंगापुर जाएंगे। लालू यादव के साथ पत्‍नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) एवं बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) लालू के साथ ही सिंगापुर गईं हैं। बिहार में समर्थक व आरजेडी के नेता-कार्यकर्ता लालू के सफल आपरेशन व बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के लिए दुआएं कर रहे हैं।