चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ से होम्योपैथिक चिकित्सक के अपहरण की घटना का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिसिया कार्यवाही में उक्त चिकित्सक के अपहरण की साजिश करने वाले चार अपहरणकर्ता भी पुलिस के हत्थे चढ़े। इस दौरान बिलारीडीह अंडर पास के समीप अपहरणकर्ताओं व पुलिस बल में मुठभेड़ हुई। जिसमें एक अपहरणकर्ता के पैर में गोली लगी। पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की कार से फिरौती में मांगी गयी 40 लाख 50 हजार रुपये की रकम बरामद की। साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रामनगर स्थित एक मकान पर छापा मारकर अपहृत चिकित्सक को सकुशल बरामद कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उक्त मामले का आईजी वाराणसी एसके भगत ने बुधवार को खुलासा किया और पूरी पुलिस टीम के कार्यों को जमकर सराहा। आईजी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने होम्योपैथ चिकित्सक डा० अमरेश्वर दास मौर्य के परिजनों से फिरौती में 70 लाख रुपये की मांग की थी। दो जून को डाक्टर के पिता द्वारा 40 लाख 50 हजार रुपये इक_ा होने पर अपहरणकर्ताओं द्वारा रामनगर के पास पैसा लेकर आने की बात कही गयी। इसके बाद पुलिस दल न उनके वाहन का पीछा किया। इस बीच अपहरणकर्ताओं ने कटरिया अंडर बाईपास के पास रुपये के साथ आने को कहा। वहां अपहरणकर्ता चिकित्सक के पिता से पैसे लेकर चंदौली की तरफ निकल गए। इसके बाद पुलिस की सभी सक्रिय टीमें एलर्ट हो गयी और बिलारीडीह के अंडर पास के समीप पुलिस दल ने अपहरणकर्ताओं की टाटा जेस्ट कार को घेर लिया। इसके बाद कार सवार अपहरणकर्ता राजीव सिंह व सुरेश यादव अपने वाहन को सर्विस रोड पर छोड़कर भागने लगे और इसी प्रयास में उन्होंने पुलिस टीम पर लक्ष्य कर फायरिंग भी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में भाग रहे एक अपहरणकर्ता को पैर में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने दोनों अपहरणकर्ताओं को बल प्रयोग कर पकड़ लिया और पूछताछ किया तो उन्होंने टेंगरा मोड स्थित विनोद कुमार के मकान में अपहृत चिकित्सक को रखे जाने की बात बताई। पुलिस ने फौरी तौर पर उक्त मकान पर छापेमारी की जहां दो अन्य अपहरणकर्ता अभिषेक उर्फ सत्यम पटेल व प्रतीक त्रिपाठी को गिरफ्तार किया।
Related Articles
चंदौली । विकास की इबारत लिखने के लिए समर्पित:अरुण
Post Views: 562 चहनियां। ग्रामीण अंचल में बिकास की नई इबारत लिखने के लिए समर्पित ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल गुरूवार को अपने आवास पर ग्राम पंचायत अधिकारियों संग बैठक करके कार्य योजना तैयार करते हुए उसके अनुसार कार्य धरातल पर उतारने के लिए घंटो मन्थन किया। ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने के बाद से लगातार ग्रामीण […]
चंदौली। प्रधान ने गांव में करायी सफाई
Post Views: 396 चंदौली। विकास खण्ड सदर चंदौली के ग्राम पंचायत केशवपुर गांव के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान लच्छू देवी ने दो दिनो से रूक रूककर हो रहे बरसात से गांव के नाली जाम को आसपास के सफाईकर्मी को बुलाकर रोस्टर वार नाली की साफ.सफाई अपने देखरेख मे करवायी तब जाकर गांव के सङको पर लगा […]
चंदौली।दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण के लिए करें कार्य:अंजनी
Post Views: 576 चहनियां। विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपनी धरती माँ के लिए समर्पित होकर इसे और अधिक स्वच्छ और हरित बनाने का संकल्प लें। पर्यावरण का संरक्षण और संवद्र्धन हम सबकी सामाजिकए नैतिक और राष्ट्रीय ज़िम्मेदारी है।हम सभी लोग अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करें। उक्त बातें […]