Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

 सोना चांदी खरीदने का शानदार मौका,


  • सोना चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छा मौका है। आज घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट आई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.05 फीसदी गिरकर 49,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि चांदी वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 72,828 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। बता दें कि कल सोना 0.32 फीसदी बढ़कर 49,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पांच माह के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। वहीं चांदी 0.6 फीसदी बढ़ी थी।

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 116 रुपए की हानि के साथ 48,772 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी। पिछले दिन के काराबोर में सोना 48,888 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार को सोने की कीमत 195 रुपये और मंगलवार को 285 रुपये प्रति दस ग्राम बढ़ी थी।

चांदी की कीमत भी पिछले कारोबार के 72,127 रुपए प्रति किलोग्राम के बंद भाव के मुकाबले बुधवार को 1,291 रुपए टूटकर 70,836 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,898 डॉलर प्रति औंस रह गया, जबकि चांदी का भाव 27.74 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिंस) तपन पटेल ने कहा कि बुधवार को कोमेक्स कारोबार में सोना 1,898 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जिसके बाद यहां सोने में कारोबार में कमजोरी दिखाई दी।