News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

CSIR की बैठक में पीएम मोदी बोले- ऐसे संकट में साइंस ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार किए


  1. पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में पीएम मोदी ने देश के वैज्ञानिकों का आभार जताया और कहा कि आज ऐसे संकट के दौर में साइंस ने और बेहतर भविष्य के रास्ते तैयार किए। सीएसआईआर सोसायटी विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग शामिल रहा।

बैठक के दौरान पीएम मोदी ने एक रिकॉर्ड समय में ‘मेड इन इंडिया’ कोविड टीकों के लिए वैज्ञानिक समुदाय की सराहना की। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) सोसायटी की एक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मचारियों, वैज्ञानिकों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों और सभी कोरोना योद्धाओं का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि कई लोगों की जान बचाने के लिए देश उनका सदा आभारी रहेगा। कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी पूरी दुनिया के सामने एक चुनौती बनकर सामने आई। लेकिन इतिहास हमेशा गवाह रहा है कि जब भी मानवता पर कोई खतरा आया है तो वैज्ञानिकों ने भविष्य के नए रास्तों को खोजा और आगे बढ़ाया।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि जब दुनिया के किसी एक देश में कोई खोज हुआ करती थी तो भारत को कई सालों का इंतजार करना पड़ता था। लेकिन आज स्थिति पूरी तरह से बदल गई है। आज वैज्ञानिक कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं। तभी एक साल के अंदर मेड इन इंडिया वैक्सीन देश को उपलब्ध कराई है।

आगे कहा कि आज हमारा देश दूसरे देशों को कई मामलों में रास्ता दिखा रहा है। हम सॉफ्टवेयर से लेकर सैटेलाइट तक हर क्षेत्र में विकास कर रहे हैं। दुनिया के कई देशों में भारतीय काम कर रहे हैं। हर टेक्नॉलोजी में हम आगे बढ़ रहे हैं। हमारी आत्मनिर्भर और सशक्त बनने की नीति ने कोरोना की रफ्तार को कम किया है।