Latest News नयी दिल्ली पंजाब

Jalandhar : 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल नहीं आई आड़े,


जालंधर, : भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सांसद चौधरी संतोख सिंह के निधन के बाद सेहत विभाग ने स्वास्थ्य सुरक्षा का दायरा और मजबूत कर दिया है। सेहत विभाग ने इमरजेंसी एंबुलेंस 108 के कर्मियों की हड़ताल को आड़े नहीं आने दिया। सेहत विभाग ने भारत जोड़ो यात्रा में तीन और चौधरी संतोख सिंह के अंतिम संस्कार के लिए चार निजी अस्पतालों की एंबुलेंसों को तैनात किया। सेहत विभाग रविवार को छुट्टी के दिन भी चौकस रहा। अंतिम संस्कार के दौरान सर्वोदय अस्पताल की बेसिक लाइफ सुपोर्ट (बीएलएस) एंबुलेंस डाक्टरों की टीम के साथ चली।

सरकारी एम्बुलेंस को तैनात किया गया

एक सरकारी एंबुलेंस गांव धालीवाल कादिया में अंतिम संस्कार वाली जगह पर भी तैनात की गई। करतारपुर व काला बकरा सीएचसी से भी एंबुलेंस मंगवाई गई। दो एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस ) एंबुलेंस राहुल गांधी के साथ अंतिम संस्कार के समय तैनात थी। इसके बाद खालसा कालेज से भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई। इस दौरान सेहत विभाग ने एक सरकारी सहित चार एएलएस एंबुलेंस तैनात की। इनमें केयरमैक्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल, जौहल मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल व श्रीमन मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की एएलएस एंबुलेंस शामिल रही।

सेहत विभाग ने दो ड्राइवर जिला प्रशासन से लिए

विभाग की टीमें सतर्क यात्रा रूट पर निजी निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। तल्वन में लोहड़ी समारोह में भाग लेने के आई मुख्यमंत्री की पत्नी डा. गुरप्रीत कौर के साथ हाईटेक एंबुलेंस तैनात की गई। इस दौरान सेहत विभाग के 35 डाक्टर, 7-7 फार्मेसी अफसर, लैब टेक्नीशियंस, दर्जा चार कर्मी तथा ड्राइवर तैनात किए गए। सेहत विभाग ने दो ड्राइवर जिला प्रशासन से लिए है। अगर इमरजेंसी एंबुलेंस 108 की हड़ताल नहीं होती तो उनकी एंबुलेंस शामिल की जानी थी। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने कहा कि विभाग की टीमें पूरी तरह से सतर्क है। इस दौरान चार टीमें 24 घंटे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ रहेगी।