उत्तर प्रदेश

बीडीसी – जिला पंचायत सदस्यके दावेदारोंको झटका


प्रयागराज(एजेंसी)। ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई हैं। नए परिसीमन के बाद प्रयागराज में जिला पंचायत सदस्य, बीडीसी और ग्राम सभाओं की सूची जारी कर दी गई है। पहले की तुलना में अब जिले में 193 बीडीसी घट गए हैं, जबकि जिला पंचायत सदस्यों की संख्या में आठ की कमी आई हैं। प्रयागराज की 206 ग्रामसभा व एक नगर पंचायत को नगर निगम में मिला लिया गया है। इसके बाद शासन ने परिसीमन के लिए पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी सौंपी थी। नई सूची जारी होने के बाद अब आरक्षण के लिए काम किया जा रहा है। इस आधार पर ही महिला सीटों की गणना तय होगी।