Latest News मनोरंजन

Saeed Sabri Death: ‘देर ना हो जाए..’ जैसे कई हिट कव्वाली गाने वाले सिंगर सईद साबरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन


  1. Saeed Sabri Death: देश के दिग्गज कव्वाली गायक रहे सईद साबरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें नहाते वक्त दिल का दौरा पड़ा. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

देश के मशहूर कव्वाली गायक सईद साबरी का निधन हो गया है. उनका निधन रविवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ. रविवार वह प्रख्यात साबरी ब्रदर्स फरीद और अमिन साबरी के पिता थे. वह 85 साल के थे. लगभग दो महीने पहले 11अप्रैल उनके बेटे फरीद साबरी का निधन हुआ था. उनका निधन अस्पताल में एक ट्रीटमेंट के दौरान हुआ था.

तीनों ने कव्वाली गायकों ने ‘देर ना हो जाए कहीं देर ना हो जाए’ और ‘एक मुलाकात जरूरी है सनम’ जैसे हिट सॉन्ग बॉलीवुड को दिए थे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सईद साबरी नहाने के लिए गए थे, उसी वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रविवार शाम को हो घाट गेट स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

परिवार के लिए झटका

अमिन साबरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा,”यह एक बहुत बड़ा झटका है, मेरे पिता ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, हम वैसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकते. हमने आमिर खान के घर में परफॉर्म किया और मुंबई में कई जगहों पर फंक्शन में गए. कोरोना काल से पहले, हमने कई इवेंट्स में परफॉर्म किया था.”