पटना

मुजफ्फरपुर: लाकडाउन अगले एक सप्ताह तक जारी रखने का निर्णय!


मुजफ्फरपुर। बिहार में कोरोना की दूसरी लहर और लॉकडाउन को लेकर सीएम नीतीश कुमार की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जिलों के डीएम से फीडबैक के बाद बिहार में लॉकडाउन को जारी रखने पर फैसला लिया।  मुजफ्फरपुर में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने जिलाधिकारी प्रणव कुमार और एसएसपी जयंत कांत के साथ जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक में भाग लिया।

उन्होंने बताया कि सरकार लॉकडाउन को एक बार में पूरी तरह से हटाने के पक्ष में बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में बीच का रास्ता निकाला गया है कि लॉकडाउन रहे जरूर मगर थोड़े-थोड़े अनलॉक जैसे हालात के साथ। फिलहाल एक हफ्ते तक इसे जारी रखने के बारे में करीब-करीब सोच लिया गया है।