काको (जहानाबाद)। जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्लांट ए ट्री चेन अभियान की पौधा लगाकर शुरुआत की। उन्होंने लोगों से सभी खाली जगहों जैसे कब्रिस्तान, आहर व तालाब की मेड़, सड़क किनारे की जमीन आदि को हरा-भरा करने में सहयोग की अपील की।
मौके पर कायनात फ़ाउंडेशन के संस्थापक शकील अहमद काकवी ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा शुरू किया गया जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम समाज के लिए वरदान है। हम सभी मिलकर जहानाबाद जिले को हरा-भरा और स्वच्छ बनाएंगे।पर्यावरण की रक्षा हमारी जिम्मेदारी है। काकवी ने कहा कि इस वर्ष प्रखंड स्तरीय औकाफ़ तथा कब्रिस्तान समिति, जिला प्रशासन एवं जिला वन कार्यालय के समन्वय से काको में कब्रगाहों की खाली जमीन पर एक लाख से अधिक पेड़ लगाने की योजना है।
वहीं ग्रीन वालंटियर्स अलहुद्दीन मल्लिक, वसीफ़, रेहान, के बर्द्धान, शादाब, अमन, कफ़ै, तौसीफ़, अशर और शफ़ी ने लगाए गए पेड़ों की सुरक्षा और नियमित रूप से पानी देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त मुकुल गुप्ता, राशिद शमीम, काशिफ़ रजा, यासिर इकबाल, अहमद इमाम द्धअन्नूऋ, चंदन कुमार पांडे, गालिब हुसैन व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।