- यह घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. बैंक खुलने के थोड़े देर बाद ही अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर घटना को अंजाम दे दिया.
हाजीपुरः बिहार के हाजीपुर में एचडीएफसी बैंक से गुरुवार की सुबह करीब एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट हो गई. जांच और बैंक अधिकारियों से पूछताछ के बाद कुल कितने रुपये बदमाशों ने लूटे हैं इसका पता चल पाएगा. हाजीपुर के जढ़ुआ स्थित ब्रांच में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ राघव दयाल समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मुजफ्फरपुर आईजी गणेश कुमार भी पहुंचने वाले हैं.
यह घटना गुरुवार की सुबह 11 बजे की है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है. बैंक खुलने के थोड़े देर बाद ही अपराधी पहुंच गए और हथियार के बल पर घटना को अंजाम दे दिया. कोई कुछ समझ पाता बदमाशों ने हथियार दिखाकर ग्राहक और बैंक कर्मचारियों को अपने कब्जे में ले लिया.