पटना

जाले: आर्थिक हल युवाओं को बल विषय पर चर्चा


जाले (दरभंगा)(आससे)। सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित आई टी भवन के सभागार में बीडीओ राजेश कुमार की अध्यक्षता में विकसित बिहार के सात निश्चय योजना तहत एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत इलाके के छात्रों को क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के विषय में विस्तार से चर्चा करते हुए प्रखंड क्षेत्र के सभी युवाओं को इस योजना से जोड़ने के लिए सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्यों एवं प्रखंड स्तरीय सभी कर्मी को अवगत कराया गया।

बैठक में प्रखंड प्रमुख फूलों बैठा, बीईओ देवेंद्र ठाकुर, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अजय कुमार, जीविका बीएम अमित कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि मौजूद थे। इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड स्तर पर एक शिविर का आयोजन 15 एवं 16 जनवरी को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में किया जाएगा।