Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

HBSE 10th Result : परिणाम जारी, ओपन स्कूल का रिजल्ट इस तारीख को होगा घोषित


Haryana 10th Result 2021: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचएसईबी) द्वारा 11 जून को करीब 2 बजे कक्षा दसवीं का परिणाम जारी किया जाएगा। बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से हरियाणा सरकार ने 15 अप्रैल को कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था। वहीं कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया गया था। इसके बाद विभिन्न बैठों में चर्चा करने के पश्चात सीबीएसई की ही तर्ज पर कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित करने का निर्णय लिया गया था। यानी इंटरनल असेस्मेंट और प्रैक्टिकल के अंकों के आधार पर हरियाणा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं का परिणाम जारी किया जाएगा। विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर 2.30 बजे अपना रिजल्ट देख सकते हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष यानी सत्र 2020-21 में करीब 3,18,373 विद्यार्थी बिना परीक्षा अगली कक्षा यानी ग्यारहवीं में प्रमोट होने जा रहे हैं। जिसमें 1,74,956 छात्र और 1,43,417 छात्राएं शामिल हैं। बुधवार को जारी होगा ओपन स्कूल का परिणाम शिक्षा मंत्री ने यह जानकारी दी है कि ओपन स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम बुधवार यानी 16 जून 2021 को जारी किया जाएगा।

परिणाम जारी, वेबसाइट पर अपडेट में लग सकता है समय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने परिणामों की घोषणा कर दी है। 3 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थी पास हो गए हैं। हालांकि अभी वेबसाइट पर परिणामों को अपडेट नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने में समय लग सकता है।