- जिनेवा: स्विट्जरलैंड के अधिकारियों ने रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के बीच अगले हफ्ते होने वाली शिखर वार्ता (Biden-Putin Summit) के दौरान अतिरिक्त सुरक्षा के लिए जिनेवा (Geneva) शहर के एयर जोन को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित करने और इलाके में 3,000 सैनिकों तथा पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बनाई है.
सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम
स्विट्जरलैंड की सात सदस्यीय कार्यकारी संस्था संघीय परिषद (Federal Council) ने शुक्रवार को अस्थायी कदमों को मंजूरी दी जिसमें बुधवार को होने वाली शिखर वार्ता के दौरान देश की वायु सेना द्वारा वायु क्षेत्र की निगरानी करना और 1,000 सैनिकों को तैनात करना शामिल है.
स्विट्जरलैंड के संघीय रक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, ‘उन लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना स्विट्जरलैंड (Switzerland) की जिम्मेदारी है जिन्हें अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत विशेष सुरक्षा मिली है जैसे कि अमेरिका और रूस के राष्ट्राध्यक्षों के विशेष सिक्योरिटी प्रोटोकॉल की हमने पूरी तैयारियां की हैं.’
अहम बैठक की खास तैयारियां
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह 8 बजे से गुरुवार शाम 5 बजे तक रहने वाली इस पाबंदी से जिनेवा से उड़ान भरने वाले और यहां आने वाले विमानों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ेगा. वहीं दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच ये मुलाकात एक 18वीं सदी के प्राचीन विला में हो रही है. इसके लिए विला को रिपेयर किया जा रहा है. वहीं पूरे शहर में गाड़ियों की सघन तलाशी का अभियान चल रहा है.