पटना

बिहार में शनिवार को मिले कोरोना के 432 नए मरीज, 18 की मौत; स्वस्थ हुए 1062


पटना। बिहार में शनिवार को कोरोना के 432 नये मरीज मिले और इस महामारी से 18 और लोगों की मौत हो गई। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 1062 मरीज स्वस्थ भी हुए है। कोविड-19 की स्थिति अब नियंत्रण में बताई जा रही है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 432 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 716728 हो गयी जबकि 18 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9484 हो गयी।

बिहार में अब तक 701543 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और ठीक होने की दर बढ़कर 97.88 प्रतिशत हो गयी है। राज्य में कोरोना के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी देखने को मिल रही है और यह संख्या कम होकर 5700 पर पहुंच गयी है।

बिहार में बीते 24 घंटे में 1.11 लाख लोगों को कोविड रोधी टीके की खुराक दी गयी। अब तक 1.20 करोड़ लोग कोविड रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं। गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस वर्ष के अंत तक राज्य के छह करोड़ लोगों को कोविड रोधी टीका लगाने का लक्ष्य रखा है।