पटना

बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक


राज्य में मिले 324 नये मामले, पटना में 27, रिकवरी दर 98.01 प्रतिशत

(निज प्रतिनिधि)

पटना। बिहार में कोरोना की रफ़्तार पर अब ब्रेक लग गयी है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉक डाउन की वजह से राज्य में कोरोना की रफ़्तार थम गयी है। बताया यह भी जा रहा है की कोरोना की दूसरी लहर का असर अब कम हो गया है। जिससे कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 324 नए मामले सामने आये हैं। जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या मुजफ्फरपुर जिले में हैं, जहाँ कोरोना के 52  नए मरीज मिले हैं।

वहीं अन्य जिले की बात करें तो सारण में 30, पटना में 27, अररिया में 15 दरभंगा में 12, मधेपुरा में 13, शेखपुरा में 11,सिवान में 17 और वैशाली में कोरोना के 18 नए मरीज मिले हैं। वहीं में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 4771 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 6 हज़ार 225 लोगों के सैम्पल की जांच की गयी है, जबकि बिहार में कोरोना का रिकवरी प्रतिशत अब 98.01 हो गया है।