मुगलसराय। चेयरमैन संतोष खरवार ने राजकीय महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर को भाजपा के सेवा ही संगठन के तहत गोद लिया। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय परिसर में टिनशेड खराब पड़े हैं। हैंडपंप की मरम्मत, आक्सीजन मशीन एक पखवाड़े के भीतर मुहैया कराने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र प्रभारी से मिलकर कहा कि शासन की मंशा है कि अस्पताल में जो भी मूलभूत समस्याएं हैं वह दूर हों जिससे मरीजों को बेहतर सेवा मिल सके। चेयरमैन ने पीपी सेंटर प्रभारी अरूणिता सचान से मिलकर अस्पताल के बेहतरी के बाबत अवगत कराने की बात कही। कहा की सरकार की यह मंशा है कि जनप्रतिनिधि जनता की बेहतरी के लिए अधिक से अधिक योगदान दें। उन्होंने अस्पताल की नियमित साफ.-सफाई का भरोसा दिलाया और पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए अस्पताल के खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत कराने और मरीजों की सुविधा के लिए टिनशेड लगवाने की बात कही। कहा कि वे खुद नियमित चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहेंगे। कहा कि पीपी सेंटर मिनी महानगर का प्रमुख अस्पताल है। जहां पर प्रसव से लेकर प्राथमिक उपचार तक के लिए मरीज आते हैं।