चंदौली

बरसात से जलाशयों में बढ़ा पानी


चकिया। विकास खंड के मुजफ्फरपुर के हनुमान मंदिर के पास स्थित चंद्रप्रभा नदी पर बने बीयर से शनिवार कि सुबह तेज बारिश से मुजफ्फरपुर बीयर से पानी ओवर फ्लो कर गिरने लगा। वही कर्मनाशा एवं चंद्रप्रभा सहित विभिन्न बंधियों में जलाशयों में तेजी से पानी स्टोर होने लगा है। दिन और रात में मूसलाधार बारिश का असर सुबह देखने को मिला। चंद्रप्रभा बाद मुजफ्फरपुर बियर परी क्षेत्र में औसतन 20 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई मुजफ्फरपुर बीयर से 1 फुट पानी ओवरफ्लो होकर गिरने लगा गिरते हुए पानी को देखने के लिए सैलानियों में भीड़ उमड़ गई। चंद्रप्रभा मूसाखंड बांध का पानी स्टोर करने के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर बांध के सभी गेट को बंद कर दिया गया है बरसात का असर लिया है कि मुजफ्फरपुर बीयर छलके के ऊपर से 1 फुट पानी ओवरफ्लो होकर गिर रहा है। मूसाखाड़ में 21 दिन का पानी हो गया है वहीं चंद्रप्रभा बांध में 49 फिट नौगढ़, भैंसोड़ा लतीफशाह बीयर पानी स्टोर हो रहा है। हालांकि पहाड़ों के छालों से बांधों में पानी आने का क्रम पूरे दिन जारी रहा आगामी दिनों में धान रोपाई के लिए बांधी में पर्याप्त पानी है।