पटना

मोतिहारी: मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा


मोतिहारी (आससे)। बिहार सरकार के गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री सह स्थानीय मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार,  ने मोतिहारी के विभिन्न बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो का निरीक्षण किया मंत्री श्री कुमार ने मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र प्रभावित झिटकहिया पंचायत के तिलावे नदी का निरीक्षण किए।

तिलावे नदी के यह बांध को 2007-08 में जल संसाधन विभाग के निर्देशानुसार मनरेगा से बनाने का काम हुआ था। जिसमें पत्थर का प्रोटेक्शन और इसकी ऊंची करण का काम करना था जो अब तक नहीं होने से लगातार बांध पर दबाव बना रहता है। और, अक्सर तेज पानी होने से टूट जाता है, जिसके कारण तिलावे नदी का पानी बहुअरी, झिटकहिया, नौरंगिया, एवं लखौरा अपने साथ में और भी कई छोटी नदियों को लेकर आगे बढ़ती है। और, दूसरी तरफ तियर नदी है जो बरवा, करमाला, झिटकहिया आदि नदी के पानी को जलमग्न कर दोनों नदी सिकरहना बूढ़ी गंडक में मिलाती है। और, फिर आगे की तरफ यह मोतिहारी प्रखंड के कटहां, रामगढ़वा, टिकुलिया, रामसिंह छ्तौनी, अमर छ्तौनी, सिरसा, जहाँ मधुबनी बरदाहां सहित संपूर्ण मोतिहारी प्रखंड और पिपरा कोठी प्रखंड के दक्षिणी ढेकहाँ को प्रभावित करता है।

इस दौरान मंत्री श्री कुमार ने अधिकारियो को निर्देश देते हुए कहा की तिलावे नदी के किनारे गाइड बॉंध से जिसको मनरेगा द्वारा मरम्मत किया गया है। उसके ऊपर और मिट्टी करण एवं साइड में मूसलाधार बारिश से बांध पर हुए मिट्टी के कटाव को जियोबैग से भरने  का आदेश दिए। उक्त अवसर पर मंत्री श्री कुमार के साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रियेरंजन राजू , डॉ लालबाबू प्रसाद, ओम प्रकाश सिंह, पुनदेव पंडित, चंदेश्वर सहनी, आमिचन सहनी, राजकिशोर सहनी, लंगट साह, अरविंद सहनी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी मोतिहारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।