Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

 Sensex ने पहली बार पार किया 53,000 का स्तर, निवेशकों ने कमाए 2.5 लाख करोड़


  • मुंबई:: भारतीय शेयर बाजार रोजाना नया इतिहास रच रहे हैं. आज सेंसेक्स ने पहली बार 53,000 का स्तर पार किया है. अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से आज सेंसेक्स और निफ्टी जबर्दस्त तेजी के साथ खुले. सेंसेक्स में अब भी 370 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है.

Sensex ने पहली बार पार किया 53,000

सेंसेक्स ने आज इंट्रा डे में 53057.11 का ऑलटाइम हाई को छुआ. बाजार की इसे तेजी में बैंक, फाइनेंशियल और मेटल शेयरों का बड़ा रोल है. निफ्टी में भी 120 अंकों से ज्यादा की तेजी है और 15860 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. बाजार की इस तेजी से निवेशकों ने 2.5 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं.

ऑटो, बैंक शेयरों में जमकर खरीदारी

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, बैंक, फाइनेंशियल शेयर, मेटल और आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. सिर्फ फार्मा और FMCG शेयरों में ही हल्की नरमी दिख रही है. निफ्टी ऑटो करीब 2 परसेंट की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है.

ऑटो शेयरों में रफ्तार

मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, अशोक लेलैंड, भारत फोर्ज, आयशर मोटर्स, मदरसन सूमी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, एक्साइड, बॉश, टीवीएस मोटर्स शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है.