चंदौली

चंदौली।धन उगाही पर होगी कार्रवाई:ज्वाइंट मजिस्टे्रट


सकलडीहा। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी बीडीओ रम्या आर मंगलवार को ब्लॉक सभागार में सभी सचिवों के साथ बैठक किया। इस दौरान विकास कार्यो में गति लाने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी भी विकास कार्य या योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर धन उगाही की शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान सभी सचिवों को एक एक गांव सम्पूर्ण रूप से विकसित करने का निर्देश दिया। नये ग्राम पंचायत की पूर्ण रूप से गठन के बाद विकास कार्यो को गति देने के लिये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूरे तेवर में ब्लॉक सभागार में बैठक किया। इस दौरान जीरो टारलेंस की निति अपनाते हुए योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया। बगैर भेद भाव किये गांव में गरीबों को पीएम और सीएम आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा गांव में मनरेगा कार्य, सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, सोखता गड्ढा, शौचालय, वाटर हारवेस्टिंग कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया। एक माह के अंदर सचिवों द्वारा लिये गांव का प्रतिदिन निगरानी व प्रोग्रेसिंग के बारे में निर्देशित किया। अंत में रानेपुर सहित अन्य गांव की मिली शिकायतों को सचिवों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, एडीओ आईएसबी अभिषेक सिंह, जेई जगदीश प्रसाद, सचिव राम सिंहए मनोज सिंह, पवन दूबे, संजय यादव, गणेश, रणजीत सिंह, महेन्द्र यादव आदि रहे।