बाइक चोरी के मामले में बंधक बनाया गया युवक कोतवाली पुलिस के शिकंजे में है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। वही दूसरी तरफ उसके परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना दे दी है। कोतवाली थाना क्षेत्र भैरवनाथ इलाके में रहने वाली प्रीति वर्मा के पुत्र अर्जुन वर्मा को सोमवार की पूर्वाहन कुछ युवको द्वारा ने उसे आदमपुर थाना क्षेत्र के मुकीमगंज इलाके में बंधक बना लिया और उसकी मां ९००० की मांग की ना देने पर उसको गंगा में डूबा कर मार देने धमकी दी जिसपर पीडि़त महिला ने कोतवाली थाने पहुंच घटना की जानकारी दी तो उसे आदमपुर थाने भेज दिया गया उसकी लिखित तहरीर पर पुलिस ने युवक की तलाश की जहां देर रात्रि तक युवक का कही पता नही चला वही इनके चंगुल से छूटे शेसांख राय मंगला गौरी ने आदमपुर पुलिस को बताया की अर्जुन ने २७ ता को एक बाइक चुरा कर तोडफ़ ोड़ कर उसे नई सड़क पर छोड़ दिया जिसके सीसी फु टेज में अर्जुन चुराते हुए दिखा जब हम मुकीमगंज की तरफ जा रहे थे तो कुछ युवकों ने पकड़ हम लोगो मारने पीटने लगे अर्जुन को बंधक बना लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।