- भारतीय महिला रिकर्व टीम (India Women Recurve Team) भले ही ओलिंपिक कोटा हासिल करने का मौका चूक गई हो लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन में कमाल का सुधार दिखाया है. ओलिंपिक कोटा हासिल न करने के बाद टीम काफी निराश थी लेकिन वर्ल्ड कप के तीसरे चरण में अपने शानदार प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा. भारतीय महिला रिकर्व टीम मंगलवार को तीरंदाजी विश्व कप (Archery World Cup) चरण तीन के क्वालिफिकेशन दौर में मैक्सिको के बाद दूसरे स्थान पर रही.
विश्व रैंकिंग की तीसरे नंबर की खिलाड़ी दीपिका, अंकिता भगत और 19 वर्षीय कोमलिका बारी की तिकड़ी ने 1986 अंक लेकर प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. ये तिकड़ी रविवार को ओलंपिक क्वालीफायर में कम रैंकिंग वाली कोलंबिया की टीम से हार कर बाहर हो गयी थी.
लय में दिखी दीपिका
अंतिम-16 में भारतीय टीम का मुकाबला स्पेन और स्वीडन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. दीपिका भी क्वालीफिकेशन में लय में दिखी और वह 674 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही. मैक्सिको की एलेक्सजेंडर वालेंसिया उनके से छह अंक अधिक के साथ शीर्ष पर रही. अंतिम 32 में उन्हें दूसरी वरीयता मिली है. अंकिता 664 अंक के साथ पांचवें जबकि कोमालिका 648 अंक के साथ 19वें स्थान पर रही.