Latest News नयी दिल्ली बिजनेस महाराष्ट्र

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक आज, हो सकते हैं 5G समेत ये बड़े ऐलान,


  • नई दिल्ली,। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज की 44th AGM की बैठक आज दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग और दूसरे ऑडियो-विजुअल माध्‍यमों से होगी। इस बैठक में रिलायंस इंडट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी तेल से रिटेल, रिटेल से दूरसंचार समूह द्वारा प्रमुख विकास और सौदों की घोषणा कर सकते हैं।

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि बैठक में कई तरह के डील को लेकर घोषणा हो सकती है। इन सौदों में कंपनी के पहले 5G फोन और अगली पीढ़ी के वायरलेस प्लान से लेकर JioBook पर घोषणाएं, फेसबुक के व्हाट्सएप के साथ JioMart के किराना उद्यम, कम लागत वाला किफायती लैपटॉप और सऊदी अरामको के साथ 15 बिलियन डॉलर के सौदे के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

44th AGM को लाइव देखें

इसके लिए जियोमीट के लिंक https://jiomeet.jio.com/rilagm/joinmeeting ij क्लिक करें

इसके बाद OTHERS का ऑप्‍शन चुनें और अपना पूरा नाम और कंपनी का नाम डालें। अब आपको स्‍क्रीन पर कैप्‍चा कोड नजर आएगा, इसे (CAPTCHA CODE) को डालें। फिर आप एजीएम को ज्‍वाइन कर सकते हैं। एजीएम के तय समय से 30 मिनट पहले कोई भी व्‍यक्ति इस लिंक को एक्‍सेस कर सकता है।