फुलवारी शरीफ। शहर बीचोंबीच बसा खलीलपुरा में गलियां और मोहल्ले की सड़कों पर लबालब पानी भरा हुआ है। यह जल जमाव लगातार हो रही बारिश का पानी है जो नालों के जहम रहने से निकासी नही हो पा रहा है। स्थानीय नागरिकों नगर निगम नंबर 3 का ख़लीलपुरा मुहल्ला दीघा विधानसभा एवम संसदीय क्षेत्र पटना साहिब अंतर्गत आता है।
निगम के पार्षद और अधिकारी व सफाई कर्मियों का ध्यान इस मुहल्ले की ओर कभी नही जाता है। जिससे बारिश के मौसम में यहां जलजमाव समस्या हर साल हो जाती है। न नालों की साफ सफाई और न ही सैनीटाईजेशन ही यहाँ कराया गया। इस इलाके के विकास की बात छोड़िये नाला उड़ाही तक नही कराया जाता है।
कई बार गुहार लगाने के बावजूद यहां के जनप्रतिनिधि कोई ध्यान नहीं देते। कई बार सांसद और वार्ड पार्षद का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन यहां के जनप्रतिनिधि नजरअंदाज कर देते हैं।लोंगो ने बताया कि कई वर्ष पहले एक नाले का निर्माण हुआ था जिसके जरिये ड्रेनेज का पानी बिड़ला कॉलोनी नाले में मिलाना था। हालांकि बिड़ला कॉलोनी के स्थानीय लोगो ने खलील पुरा मोहल्ला के पानी को उस नाले में मिलने नहीं दिया जिससे समस्या विकराल होता जा रहा है।