अलीनगर। अंतरराष्ट्रीय बिरहा गायक डॉ० मन्नू यादव द्वारा दिल्ली एनसीआर में सप्ताहिक सांस्कृतिक यात्रा के दौरान विभिन्न गणमान्य नागरिक, सामाजिक, राजनीतिक क्षेत्र की नामचीन हस्तियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर लोक संगीत को विषय का दर्जा दिलाये जाने की मांग की। दर्जा दिलाये जाने के मिले आश्वासन पर एकौनी स्थित बिरहा एकेडमी पर बिरहा कलाकारो ने एक बैठक कर हर्ष व्यक्त किया। डॉ० यादव बताते हैं कि न जानते हुए भी केवल लोक गायक और अपना नाम बताने पर मुझे 10 से 15 मिनट के अंदर बुलाया गया और बिरहा की बारीकियों पर तथा यत्र तत्र सर्वत्र बिखरे लोक संगीत की भूमिका पर लगभग 20 मिनट तक अच्छी बातचीत हुई और कितनी भौगोलिक जानकारी रखते हैं भूपेंद्र जी यह जानकर मैं काफी हर्षित था। उनके कुछ सवाल मुझसे इस प्रकार रहे, बिरहा कहाँ-कहाँ होता है। मैंने बताया लखनऊ से पटना के बीच में और यहाँ के लोग जहाँ भी बसे हैं उन शहरों में भी बिरहा का आयोजन होता रहता है। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूँ कितने लोग होंगे गाने बजाने वाले, मैंने मोटी- मोटा प्रयाग अंचल और बनारस का अंचल मिलाकर लगभग 4 हजार की संख्या (महिला-पुरुष सहित) बताया जो उचित है छोटे बड़े मिलाकर इतने हो जाएंगे, बहुत अच्छे अंदाज में वे बोले कि जरूर इनको बुलाकर के मैं एक आयोजन करवाता हूँ। उन्होंने कहा कि सर जी देश के विश्वविद्यालयों में शास्त्रीय संगीत की भाँति विषय का दर्जा लोक संगीत को भी दिया जाना चाहिए तब उन्होंने तुरंत कहा हाँ मैं ऐसा करूंगा और आपकी बातों को उपर तक ले जाऊंगा। मन्नू बताते हैं कि मेरे जैसे अदना आदमी का कोई रेफरेंस नहीं था जो राजनैतिक तौर पर होता है। इस दौरान संतोष कुमार एरिया मैनेजर इक्साईटल ब्रॉडबैंड कंपनी, विवेक कुमार, राजबहादुर भी रहे।